Why are condoms flavoured? | कंडोम में फ्लेवर क्यों होता है?


आज के समय में कंडोम का इस्तेमाल भला कौन नहीं करता है। किसी को बच्चा नहीं चाहिए तो किसी को बिमारी। कोई मजबूर है तो कोई शौक से भी लगाता है। मेरे पहचान में तो एक सज्जन ऐसे हैं जो कंडोम केवल इसलिए इस्तेमाल करते हैं कि वो फट जाए। उन्हें इसी में आनंद आता है। खैर जो भी हो, इतना तो तय है कि कंडोम सभी के लिए जरूरी है।
सरकार से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक सभी, कंडोम के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करते हैं। फाड़ने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल करीब 500 मिलियन लोग क्लेमेडिया और सिफलिस से प्रभावित होते हैं।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक स्टडी में पाया गया कि भारत में हर साल करीब 30 से 35 मिलियन नए यौन संबंधी बीमारियों के केस सामने आते हैं।
[Translation]
Who does not use condoms in today's time.  If one does not want a child, one does not want disease.  Some are forced to wear it and some wear it with a hobby.  I recognize that there is a gentleman who uses condoms only so that it bursts.  He enjoys it.  Well, whatever it is, it is certain that condoms are necessary for everyone.

 Everyone, from the government to the World Health Organization, encourages the use of condoms.  Not for tearing, but for safety.  According to the World Health Organization, about 500 million people are affected by Chlamydia and Syphilis every year. A study by the Indian Council of Medical Research found that there are about 30 to 35 million new cases of sexual diseases in India every year.
अब सवाल यह उठता है कि कंडोम का इस्तेमाल अगर सुरक्षा कारणों से किया जाता है, तो इसमें फ्लेवर क्यों होता है? कुछ साल पहले तो केवल सुगंधित ही मिलते थे, लेकिन अब तो स्वादिष्ट भी मिलने लगे हैं।आपको केला पसंद हो, तो बनाना फ्लेवर कॉन्डम, अंगूर पसंद हो तो ग्रेप फ्लेवर वाला कॉन्डम। यही नहीं यदि आपको अचार पसंद है तो यह फ्लेवर भी आपको कॉन्डम में मिल जाएगा। इसी प्रकार चॉकलेट, कॉफ़ी, स्ट्रॉबेरी, मिन्ट, वनीला आदि सैंकड़ों फ्लेवर के कंडोम उपलब्ध हैं।
[Translation]
Now the question arises that if condom is used for safety reasons, then why is it flavored?  A few years ago, you used to get only fragrant, but now you have started getting delicious. If you like banana, banana flavored condom, grape choice and grape flavored condom.  Not only this, if you like pickles, then you will also get this flavor in the condom.  Similarly, hundreds of flavors of condoms like chocolate, coffee, strawberries, mint, vanilla etc. are available.

दरसल फ्लेवर्ड कॉन्डम उन लोगों के लिए बनाई गई जिन्हें ओरल सेक्स में दिलचस्पी है। सेक्स के तरीकों में बदलाव और दिलचस्पी बढ़ने के कारण ही कॉन्डम में फ्लेवर को लाया गया है।फ्लेवर के अुनसार ही इनमें रंगों का भी प्रयोग किया जाता है। यदि स्ट्रॉबेरी है तो लाल रंग, ब्लैकबेरी है तो बैंगनी रंग, बनाना है तो पीला रंग आदि। इनसे लाभ यह है कि हर रोज आप एक नया रंग और नये स्वाद का अनुभव कर सकते हैं। इससे दोनों के बीच रिश्तों में ताजगी बनी रहती है।
[Translation]
Actually, flavored condom was created for people who are interested in oral sex.  Flavor has been brought into the condom due to changes in the methods of sex and increased interest.  If it is strawberry then it is red, blackberry is purple, if you want banana, then yellow.  The benefit from these is that everyday you can experience a new color and new taste.  This keeps the relationship fresh between the two.
अगर आप इनका इस्तेमाल ओरल सेक्स में न करके वेजाइनल या एनल सेक्स के लिए करने जा रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि यह शुगर फ्री हैं, ताकि आपको या आपके साथी को इन्फेक्शन न हो जाए।
[Translation]
If you are going to use them for veginal or anal sex rather than in oral sex, make sure that it is sugar free, so that you or your partner does not get infection.

Post a Comment

0 Comments