Where is amazon forest? | अमेजन जंगल कहाँ है?


अमेज़न वन चौड़ी पत्तियों और नमी युक्त वन है जो दक्षिण अमेरिका के अमेज़न बेसिन के एक बड़े भूभाग पर फैला है। यह बेसिन सत्तर लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर फैला है जिसमें से ५५ लाख वर्ग किलीमीटर पर अमेजन वर्षावन खड़ा है। यह क्षेत्र नौ देशों की सीमाओं में पड़ता है। वनों का अधिकांश भाग (६०%) ब्राजील की सीमा में है। इसके बाद पेरू में १३% और अन्य देशों कोलंबिया, वेनेजुएला, ईक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना में ये वन फैले हुए हैं। इस क्षेत्र के कई राज्यों और विभागों का नाम इन वनों के आधार पर एमाज़ोनास पड़ा है। विश्व के कुल वर्षावनों का लगभग आधा भाग यही है और विश्व के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पड़ने वाले वनों में यहीं सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है। अमेज़न के वर्षा वन इतने घने और विशाल हैं कि देखने में पृथ्वी के फेफड़े जैसे लगते हैं।
[Translation]
The Amazon Forest is a forest with broad leaves and moisture that extends over a large tract of the Amazon Basin of South America.  This basin is spread over an area of ​​seventy million square kilometers, of which the Amazon rainforest stands on 55 million square kilometers.  The region falls within the boundaries of nine countries.  Most of the forest (60%) is in the Brazilian border.  This is followed by 13% in Peru and in other countries Colombia, Venezuela, Ecuador, Bolivia, Guyana, Suriname and French Guiana.  Many states and departments in the region have been named Amazonas on the basis of these forests.  This is about half of the total rainforests of the world and this is where the highest biodiversity is found in the forests falling in the tropical region of the world.  The Amazon rain forests are so dense and vast that they look like lungs of the Earth.

चुंकि यहाँ का मौसम कभी शुष्क नहीं होता है, इसलिए यहाँ के पेड़ों की पत्तियाँ पूरी तरह नहीं झड़ती हैं। इसलिए इन्हें सदाबहार वन कहा जाता है। काफी घने वृक्षों के कारण दिन के समय भी सूर्य का प्रकाश वन के अंदर तक नहीं पहुँच पाता है। आमतौर पर यहाँ दृढ़ काष्ठ वृक्ष, जैसे रोजवुड, आबनूस, महोगनी, आदि पाए जाते हैं। यहाँ रबड़ और सिंकोना के पेड़ भी पाए जाते हैं।
[Translation]
Since the weather here is never dry, the leaves of trees here do not fall completely.  Hence these are called evergreen forests.  Due to very dense trees, sunlight does not reach inside the forest even during day time.  Commonly the hardwood trees, such as rosewood, ebony, mahogany, etc. are found here.  Rubber and cinchona trees are also found here.

अमेजन का वर्षा वन जैव विविधता का एक प्रमुख क्षेत्र है। यहाँ करीब 25 लाख कीटों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं। करीब 40000 प्रकार के पेड़-पौधे, करीब 2200 प्रकार की मछलियाँ, 2000 प्रकार की पक्षियाँ और 1000 से अधिक स्तनधारी और उभयचर पाए जाते हैं। सर सृप वर्ग के भी करीब 428 जीव पाए जाते हैं।
[Translation]
The Amazon rain forest is a major area of ​​biodiversity.  Species of about 25 lakh insects are found here.  About 40000 types of plants, 2200 types of fish, 2000 species of birds and more than 1000 mammals and amphibians are found.  Around 428 creatures of the reptiles are also found.

 एनाकोंडा जो विश्व का सबसे बड़ा साँप है, इसी जंगल में पाया जाता है। यह मगरमछ जैसे विशाल जीव को भी खा सकता है।
[Translation]
Anaconda, the world's largest snake, is found in this forest.  It can also eat huge creatures like crocodiles.

कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि चाहे जैव विविधता हो या आर्थिक महत्व, दोनों ही दृष्टिकोण से अमेजन वेसीन का क्षेत्र बहुत ही धनी है।
[Translation]
Overall, it can be said that the area of ​​Amazon Veasin is very rich in both biodiversity and economic importance.











Post a Comment

0 Comments