भले ही अगले तीन महीनों में कोरोना वायरस के मामले ज़रूर कम हो भी जाएं लेकिन फिर भी हम इसे जड़ से उखाड़ फेंकने में बहुत दूर होंगे।
ये समाप्त होने में बहुत समय लगेगा, ऐसा अनुमान है कि इसमें शायद सालभर भी लगे।
दुनिया के कई देश अब चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटा रहे हैं लेकिन इसे लेकर कोई ख़ास 'एग्ज़िट स्ट्रेटेजी' नहीं है।
लेकिन यह भी सच है कि कोरोना वायरस ग़ायब नहीं होने जा रहा है। अगर आप प्रतिबंध हटाते हैं तो वायरस लौटेगा और मामले तेज़ी से बढ़ सकते हैं।
[Translation]
Even though the corona virus cases may decrease in the next three months, but still we will be far away from rooting it out. It will take a long time to finish, it is estimated that it may take a year.
Many countries of the world are now removing the lockdown in a phased manner but there is no specific 'exit strategy' about it. But it is also true that the corona virus is not going to disappear. If you remove the restriction, the virus will return and cases may increase rapidly.
एक सवाल इस समय आप सबके मन में होगा, कि कोरोना वायरस को खत्म करने वाला टीका कब तक आएगा? क्या जल्द ऐसी वैक्सीन या मेडिसिन की उम्मीद की जा सकती है या फिर लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा?
कोरोना वायरस के टीके पर शोध बहुत ही अभूतपूर्व गति से हो रहा है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह सफल होगा या नहीं और क्या वैश्विक स्तर पर यह सभी को दिया जा सकेगा।
अगर सब सही जाता है तो ऐसा अनुमान है कि साल भर के भीतर यह टीका बन सकता है। यह इंतज़ार का एक बहुत लंबा समय होगा जब दुनिया पहले ही इतनी पाबंदियों का सामना कर रही है।
[Translation]
One question will be on your mind at this time, when will the vaccine to eliminate corona virus come? Can such a vaccine or medicine be expected soon or will people now have to learn to live with the corona virus? Research on the corona virus vaccine is taking place at an unprecedented pace but there is no guarantee whether it will succeed or not and whether it will be given to all globally. If all goes well, it is estimated that the vaccine can be made within a year. It will be a very long time to wait when the world is already facing so many restrictions.
हालांकि भारत में कोरोना को लेकर नया शोध हुआ है और यह बेहद राहत देनेवाला व उम्मीद जगाने वाला है। अगर यह शोध सही रहा तो कोरोना का खात्मा अब ज्यादा दूर नहीं है। शोध के मुतााबिक पंजाब सहित उत्तर भारत में कोरोना संक्रमण का प्रभाव जुलाई अंत या अगस्त के पहले हफ्ते तक खत्म हो सकता है।
[Translation]
However, there has been new research on Corona in India and it is very relieving and arousing hope. If this research is correct, then the elimination of Corona is not far away. According to research, the effect of corona infection in northern India including Punjab may end by the end of July or the first week of August.
ज्योतिष की मानें तो 30 जून तक राहत मिलने के आसार कम हैं। गुरु 1 जुलाई से पुनः धनु में आएंगे और कोरोना का धीरे-धीरे प्रभाव कम होना शुरू होगा। यही 13 सितंबर से मार्गी होंगे तो प्रभाव और कम होगा।
16 अगस्त से मंगल, मेष में आने से अर्थव्यवस्था सुधरनी आरंभ होगी। 23 सितंबर से राहु के वृष में राशि परिवर्तन से और सुधार होगा तथा किसी अच्छी वैक्सीन का आविष्कार हो जाएगा।
[Translation]
According to astrology, chances of getting relief by June 30 are slim. The Guru will return to Dhanu from July 1 and the corona will slowly begin to wane. If they are Margie from September 13, the effect will be less. With the arrival of Mars and Aries from August 16, the economy will start improving. With the change of zodiac sign by Rahu from 23 September, there will be more improvement and a good vaccine will be invented.
0 Comments