What is a blog? ब्लॉग क्या होता है?


संसार में बहुत सारे लोग ब्लॉग लिखते हैं। अनेकों विषयों पर लाखों ब्लॉग भरे पड़े हैं।बहुत सारे लोग अपना नया ब्लॉग बनाना चाहते हैं। बनाना भी चाहिए, क्योंकि यही वो तरीका है जिससे आप अपने हुनर को लोगों तक पहुँचा सकते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। आए दिन लोग इंटरनेट पर blog kya hai, blog kaise banaye, blog se paise kaise kamayen जैसे सवालों के जवाब खोजते रहते हैं।  अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि ब्लॉग है क्या। 
                      दरसल, ब्लॉग भी एक प्रकार का वेबसाईट ही है। यह एक व्यक्तिगत वेबसाईट है। ब्लॉग लेखक, जिसे ब्लॉगर भी कहा जाता है, अपनी जानकारी, अपना हुनर  या अपने निजि विचार, इसपर प्रकाशित करता है। इस प्रकार वह जो भी चाहे, टेक्स्ट, फोटो और विडियो के माध्यम से साझा कर सकता है।
ब्लॉग (blog) एक अंग्रेजी शब्द है जो की Weblog शब्द का एक सूक्ष्म रूप है। weblog नाम 1997 में जॉर्न बर्गर ने दिया। उसके बाद 1999 में मेरॉल ने इसका short नाम blog रखा जो आज प्रसिद्ध है। लोग इसी नाम से जानते हैं। इधर कुछ सालों से youtube पर ब्लॉग बनाने वालों की संख्या बढ़ी है। चुंकि, youtube blog विडियो आधारित होता है; अतः इसे vlog कहा जाने लगा है।
अब प्रश्न उठता है कि ब्लॉग बनता कैसे है? इसके कई तरीके हो सकते हैं। आप चाहें तो अपना डोमेन खरीदकर और अपना html पेज बना कर भी ब्लॉग बना सकते हैं, जैसे कि वेबसाईट बनता है या फिर आप blogger.com या wordpress.com जैसे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग के लिए इन्हीं दोनों का उपयोग करते हैं। इसका मुख्य कारण है कि blogger.com और wordpress.com पर ब्लॉग बनाना आसान है। यहाँ आपको तकनीकी ज्ञान या वेबसाईट डिजइनिंग जानने की आवश्यकता नही है। यह बिलकुल उतना ही आसान है, जितना अपनी डायरी में कलम से लिखना।
[Translation]
Many people write blogs in the world.  Millions of blogs are full on many topics.Many people want to create their new blog.  It should also be made, because this is the way through which you can reach your skills to the people and also earn good money from it.  People come on the internet every day looking for answers to questions like what is a blog, how to creat a blog, how to earn from a blog. If you also want to creat a blog, the first thing you need to know is what is a blog.

 Actually, a blog is also a type of website.  This is a personal website.  A blog writer, also known as a blogger, publishes his information, his skills or his personal views on it.  Thus he can share whatever he wants, through text, photos and videos.

 Blog is an English word that is a subtle form of the word Weblog.  The weblog was given the name by John Berger in 1997.  Then in 1999, Merall named it short blog, which is famous today.  People know by this name.  Here, the number of blog-makers on youtube has increased over the years.  Since, youtube blog is video based;  Hence, it is being called vlog.

 Now the question arises that how to creat a blog?  There can be several ways.  You can also create a blog by purchasing your domain and creating your html page, such as a website is created or you can use a blogging platforms like blogger.com or wordpress.com.  These days most people use both of these for blogging.  The main reason for this is that it is easy to create a blog on blogger.com and wordpress.com.  Here you do not need to know technical knowledge or website designing.  It is as easy as writing a pen in your diary.

एक सफल ब्लॉगर उसे माना जाता है जिसके ब्लॉग को अधिक लोग पढ़ते हैं। अर्थात; जितने पाठक, उतनी सफलता। इसका कारण यह है कि ब्लॉगिंग का उद्देश्य ही होता है लोगों से साझा करना। आजकल इससे बहुत कमाई भी होने लगी है।और, कमाई भी ट्रैफिक से ही होती है अतः यह भी कह सकते हैं कि जितने पाठक, उतनी कमाई।
ब्लॉग बनाने के लिए एक ई मेल पता होना बहुत जरूरी है। जिस भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं, उसपर अपने ई मेल से साइन अप करें और अपने ब्लॉग के लिए एक यु.आर. एल. (url) चुनें। ध्यान रहे, यह आपके विषय से संबंधित  और अद्वितिय होना चाहिए। अब अपने ब्लॉग का नाम ( टाईटल) चुनें। यह कुछ भी हो सकता है, आप पर निर्भर करता है। चाहें तो अपना नाम भी लिख सकते हैं, लेकिन अगर उस विषय से संबंधित टाईटल  हो जिसपर ब्लॉग बना रहे हैं, तो बेहतर रहेगा। इसके बाद अपने ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन लिखें, जिस विषय से ब्लॉग संबंधित है। अब सेव करें। आपका ब्ल्ग तैयार है। अब पोस्ट लिख सकते हैं। आप अपनी इच्छानुसार जब भी चाहें, इसके टेंपलेट, रंग आदि में बदलाव कर सकते हैं।
[Translation]
A successful blogger is considered one whose blog is read by more people.  meaning;  The more readers, the more success.  The reason for this is that the purpose of blogging is to share with people.  Nowadays, it has started earning a lot as well. And it is also earned from traffic, so you can also say that the more readers, the more money you earn.
 It is very important to have an email address to create a blog.  On any blogging platform on which you want to create a blog, sign up with your e-mail and creat URL for your blog. Keep in mind, it should be related to your subject and unique.  Now choose the name of your blog.  It can be anything, depends on you.  If you want, you can also write your name, but if there is a title related to the subject on which the blog is being created, then it would be better.  After this write the description of your blog, the topic to which the blog is related.  Now save.  Your blog is ready.  Now we can write the post.  You can change its template, color etc. whenever you want.

ब्लॉग बनाने से पहले दो सबसे अहम बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 
  • पहली बात यह कि ब्लॉग उसी विषय पर बनाएँ जिसकी आपको गहरी जानकारी हो तथा जिसमें आपकी गहरी रूचि हो।
  • और दूसरी बात यह कि आपकी लेखन शैली बहुत ही अच्छी और आकर्षक हो।
[Translation]
It is very important to keep in mind the two most important things before making a blog.
  • The first thing is to create a blog on the same subject that you have deep knowledge and in which you have a deep interest.
  •  And secondly, your writing style should be very good and attractive.

Post a Comment

0 Comments